कौशाम्बी संदेश-जिला क्राइम रिपोर्टर
*कौशाम्बी।* थाना करारी क्षेत्र के अमीनपुर संवरो गांव में गेहूं की कच्ची फसल को बर्बाद करते हुए रातों-रात जेसीबी मशीन लगाकर बटाई के खेत से मिट्टी निकाल लेने का मामला सामने आया है। लगभग 2 फीट मिट्टी निकाल ली गई है। दूसरे दिन सुबह जब इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। ग्राम घमसिरा निवासी गुलाम मुस्तफा ने बताया कि मेरा खेत अमीनपुर संवरो में पड़ता है। करीब 10 साल पहले अमीनपुर संवरो गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति को बटाई पर खेत दिया था। लेकिन 23 मार्च 2024 की रात में मेरे खेत की खड़ी गेहूं की कच्ची फसल को काटकर जेसीबी मशीन के माध्यम से खेत की खुदाई कर मिट्टी बेच दिया है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
*पीड़ित द्वारा 24 मार्च को थाने में लिखित आवेदन दिया गया…* लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित ने कहा कि दर-दर भटकने के बाद भी उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है।