संदीपनघाट पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

लोकसभा चुनाव-जुमे की नमाज लेकर पुलिस सतर्क, ड्रोन उड़ाकर की निगरानी…सोशल मीडिया पर भी नज़र


कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

कौशाम्बी। लोकसभा चुनाव एवं जुमे की नमाज व रमजान माह को लेकर जनपद में आपसी सौहार्द व शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के मक़सद से पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद पुलिस पूरी तरह एक्टिव मूड में नज़र आ रही है। लगातार पूरे जनपद में पैदल मार्च व एरिया डोमिनेशन कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से गांव-कस्बों की गलियों व घरों के ऊपर निगरानी की जा रही है। इसी प्रकार अराजक तत्वों व सोशल मीडिया पर भी भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट/ सामग्री के विरुद्ध निरंतर सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी की जा रही है। वहीं आम लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए शनिवार को थाना संदीपनघाट प्रभारी निरीक्षक ने पैरामिलिट्री फोर्स (एस.एस.बी) के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत कई गांव में पैदल मार्च किया। साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से गलियों व घरों के ऊपर निगरानी की। पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने कदम ताल करते हुए आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा दिलाया‌। पैदल मार्च के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्यौहार पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन गंभीर है। अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया । तथा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U