दहेज लोभियों द्वारा फिर एक महिला को किया जा रहा है प्रताड़ित       कौशांबी संदेश

कौशांबी उत्तर प्रदेश: दहेज लोभियों द्वारा फिर एक महिला को किया जा रहा है प्रताड़ित दी गई जान से मारने की धमकी! यह मामला जनपद कौशांबी के गांव सीरियाना थाना चरवा का है, पीड़िता तैयबा का निकाह अलवैश अली जो की गांव रामपुर मडूकी फैजूपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी निवासी बताया जाता हैl दोनों का निकाह मुस्लिम परंपरा के अनुसार हुआ था तैयबा के पिता ने अपनी हैसियत अनुसार करजपत लेकर बड़ी ही धूमधाम से विवाह संभलकर संपन्न करा कर अपनी बेटी को घर से विदा  किया थाl पीड़िता के पिता ने हमसे बात करने के दौरान हमें यह जानकारी दी की मैंने अपनी बेटी का निकाह करने के साथ-साथ माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज भी करवा रखी है जिसका कि उनके पास सबूत है, उनका कहना है की शादी के कुछ ही महीनों बाद  बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा उससे दहेज की मांग की जाने लगी जिस्म की चार पहिया वाहन मारुति सुजुकी एरेना तथा 10 लाख नगद की मांग की जाने लगी, उनकी पुत्री

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U