कौशांबी संदेश संवाददाता
कौशाम्बी। करारी पुलिस ने शुक्रवार को एक वांछित चल रहे अभियुक्त को चोरी का सामान बेचकर अर्जित धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक नीरज कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त मुजीब अहमद पुत्र मोहब्बद रसूल निवासी गुवारा तैय्यबपुर को सालेपुर चौराहा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बेचकर अर्जित धनराशि (50 हजार रुपये) बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा।