पुलिस की घोर लापरवाही तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी 308 जैसे धाराओं के आरोपियों को नहीं कर सकी गिरफ्तार

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर गांव निवासी प्रेमा देवी पत्नी लल्लू प्रसाद का लड़का अनिल कुमार पुत्र लल्लू प्रसाद 29 फरवरी 2024 को शाम 7:00 बजे घर से अपने मौसी के लड़के के बारात के लिए घर से निकले थे जैसे ही कौशांबी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंचे तो अनिल कुमार के चाचा ज्ञान सिंह यादव पुत्र मुसई लाल यादव व उसकी पत्नी ज्ञानमती अपने ससुराल के लिए मान सिंह यादव व उनका लड़का और बड़का यादव व उसका भाई और कई लोग अज्ञात पुरानी रंजिश को लेकर पीड़िता के लड़का अपने घर के सामने हैंड पंप लगवा रहा था इसी वजह से चाचा चाची से विवाद हुआ तो चाचा और चाची अनिल को जान से मरवाने की धमकी दी थी उसके अगले दिन 29 फरवरी 2024 को जगन्नाथपुर गांव के लोगों को लेकर पीड़िता के बेटे को धारदार हथियार से बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट किया और पीड़िता के बेटे को लस्सी से एक पेड़ में बांध दिया पीड़िता के बेटे को जब होश आया तो उसने बताया कि मैं अपने मौसी के लड़के की बारात जा रहा था तभी कुछ दबंगों ने ट्रैक्टर सवार जिसमें मानसिक और उनका पुत्र बड़का यादव मारपीट किए हैं और कहा कि चाचा हमको जान से मारने के लिए ठेका दे रखा था इस कारण से हमने मारपीट किया है पीड़िता ने कौशांबी  पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया कौशांबी पुलिस ने 147/ 148 /323/ 506 /308 धारा में मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन पुलिस अपनी रवैया से बाज नहीं आ रही है आरोपियों से साठगांठ कर तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तार करने में नाकाम रही ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U