पश्चिम शरीरा पुलिस ने देवरी गांव हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बेटा ही निकला पिता का क़ातिल

सोते हुए पिता पर फावड़ा (फरसा) से प्रहार कर उतारा मौत के घाट, पूछताछ के बाद पुलिस ने किया खुलासा

कौशाम्बी संदेश

कौशाम्बी।14 मार्च को थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के देवरी गांव में हुई हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, हत्या के मामले में मृतक का बेटा ही आरोपी निकला है, पुलिस ने इस सिलसिले में हत्यारे बेटे को बुधवार को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हुआ फावड़ा (फरसा) व पत्थर बरामद किया हैं। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल टीमों का गठन कर घटना की गहनता से विवेचना करने हेतु निर्देशित किया था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व विवेचना से प्रकाश मे आये अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व० राम सूरत निवासी ग्राम देवरी को भगवतपुर में स्थित बालू डंप के पीछे महुआ की बाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल फावड़ा (फरसा) व पत्थर बरामद कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गये कपड़े व एक एण्ड्रॉयड मोबाइल भी अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है, तथा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता को ननिहाल थाना मंझनपुर क्षेत्र के भेलखा गांव में 20 बिस्वा जमीन पट्टे की मिली थी, जिसे उसके पिता ने (पाँच लाख रुपये) में करीब 2 साल पहले रजिस्ट्रर्ड इकरारनामा कर दिया था। वर्तमान जमीन की कीमत 40-50 लाख रुपये के लगभग है। अभियुक्त अपने पिता द्वारा किए गए इकरारनामा को निरस्त करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन पिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। तथा अभियुक्त की पत्नी के गर्भ में दो माह का बच्चा था और अभियुक्त को अपनी पत्नी पर भी शक था कि पत्नी का अवैध सम्बन्ध है और यह बच्चा अभियुक्त का नहीं है क्योंकि पत्नी से विवाद होने पर पिता ( मृतक ) पत्नी का ही पक्ष लेते थे। उपरोक्त दोनो कारणों से अभियुक्त अपने पिता से काफी नाराज था और तनाव में नशा आदि करने लगा था। इन्ही कारणों से अभियुक्त ने अपने पिता को जान से मारने के लिए तरह-तरह के तरीकों के बारे में सोचने लगा था। और 13 मार्च को अपने गेहूं के खेत में सिंचाई करते समय मौका पाकर अपने खेत के नज़दीक 100 मीटर दूरी पर स्थित डेरा पर सोए हुए अपने पिता पर फावड़ा (फरसा) से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया एवं एक छोटे पत्थर से मार-मार कर चेहरे को कुरूप कर दिया था। जिससे सनसनी खबर बने कि किसान की जघन्य हत्या हो गयी। और मुझे कुछ सरकारी आर्थिक सहायत प्राप्त हो जायेगी। और मेरी भेलखा वाली जमीन का इकरारनामा निरस्त हो जायेगा। अभियुक्त के मोबाइल को चेक किया गया तो यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री में पत्नी के प्रेमी को कैसे मारा जाये, सायनाइड से कितनी जल्दी किसी की मौत हो जाती है, दहेज हत्या से कैसे बचा जाए आदि पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।गिरफ्तार करने वाली टीम-धीरेन्द्र सिंह, एसएचओ, पश्चिम शरीर, उप निरीक्षक राकेश राय चौकी प्रभारी चम्पहा, उप निरीक्षक जनार्दन सिंह चौकी प्रभारी बैरमपुर, कांस्टेबल विशाल कुमार थाना पश्चिम, कांस्टेबल अवधेश कुमार, थाना पश्चिम शरीरा, कांस्टेबल राहुल सिंह थाना पश्चिम शरीरा,

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U