पति ने पत्नी को तलाक तलाक तलाक कहकर घर से किया बाहर

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कडा धाम थाना क्षेत्र के स्वातखत उर्फ कड़ा नगर पंचायत दारानगर निवासी सरफराज पुत्र अनीश अहमद अपनी बहन शहेरनाज  की शादी 21 फरवरी 2023 को पूरे धार्मिक रीति रिवाज वा संपूर्ण दहेज के साथ फतेहपुर शहर में मोहम्मद आरिफ सलमानी पुत्र अक्षन सलमानी निवासी गांव निबरहा सलमानी मोहल्ला थाना कोतवाली फतेहपुर के साथ किया 12 जनवरी 2024 को  बहन के ससुराल वाले मोहम्मद आरिफ सलमानी, मोहम्मद अज्जन व मोहम्मद आसिफ पुत्र गण मोहम्मद अक्षन सलमानी ,तस्लीम बानो व सन्नो पुत्रीगण मोहम्मद अक्षन सलमानी वह जंतुन निशा पत्नी मोहम्मद अक्षन सलमानी व मोहम्मद अक्षन सलमानी आद लोगों ने मिलकर पीड़ित के बहन शहेरनाज को बुरी तरह से प्रताड़ित करने लगे और पीड़ित के बहन का जेवरात और अन्य सामान ले लिया पीड़ित की बहन ने सूचना अपने परिजनों को दी तो पीड़ित के माता-पिता बुलाने के लिए बहन के घर पहुंचे जब पीड़ित की बहन आने लगी तो पीड़ित के बहनोई मोहम्मद आरिफ सलमानी ने पीड़ित के बहन को घर से बाहर निकाल कर तीन बार तलाक तलाक तलाक देते हुए कहा कि अब तू यहां नहीं आना यदि तुम यहां अब आओगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा कोई भी काम होता था तो ससुराली जन कोई ना कोई बहाना ढूंढ कर पीड़ित के बहन को लगातार प्रताड़ित करते रहे और उपरोक्त आरोपियों का कहना है कि हमें कानून का डर नहीं है हम दूसरी शादी कर लेंगे और अब यह तुम्हारी बहन को नहीं रखेंगे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U