कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासिनी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय मसूरिया दीन की मां शनिवार के दिन समय लगभग 12:00 बजे पंच पडेवा जाने वाली खड़ंजा रोड ट्यूबवेल के पास बकरी चरा रही थी तभी पंच पडेवा जीटी रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 73 एस 6022 पर सवार दो युवकों ने पीड़ित के मां के पास आकर नाक की पुल्ली को छीनकर भागने लगे। पीड़ित की मां ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों ने भाग रहे चोरों का पीछा किया तो चोरों ने गाड़ी की गति और बढ़ा दी हौले फौले में बाइक सवार चोर लड़खड़ा कर सड़क पर गिर पड़े जिससे चोरों के सर पर कुछ मामूली चोटे आई है। ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ कर जम कर धुनाई की। हालांकि कि ग्रामीणों ने इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले कर पूछताछ की। पुलिस के पूछने पर एक ने इस्लाम पुत्र अजीज मीठेपुर सयारा थाना सैनी और दूसरे ने साबिर पुत्र अक्षन निवासी गांव हकीम पुर खंतवा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्रवाई में जुट गई है।