कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 16 के एक सरकारी तालाब में दबंगों ने राजस्व कर्मियों के साथ साठगांठ कर सरकारी तालाब पर मकान का निर्माण कर लिया है जबकि लोगों ने राजस्व कर्मियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन राजस्व कर्मी दबंग का मकान हटवाने के बजाय दबंगों से साठगांठ कर लेते हैं ऐसे कई मामले आए हैं जिनका राजस्व कर्मियों के नाम भी खुलासे हुए हैं और यहां तक की राजस्व कर्मियों के वजह से जनपद कौशांबी में ट्रिपल मर्डर भी हो चुके हैं लेकिन राजस्व कर्मियों का अपने वेतन से पेट नहीं भर रहा है और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से दबंगों से साठगांठ कर अवैध कब्जा करा रहे हैं यदि जनपद कौशांबी में यही रवैया रहा तो राजस्व कर्मियों के चलते ट्रिपल मर्डर किसी दिन फिर भी हो सकता है।