भरवारी पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
मृतकों एवं घायलों के परिवार वालों से मिले कांग्रेस के नेता, पार्टी कि तरफ से प्रकट कि संवेदना

कौशाम्बी संदेश

कौशाम्बी। भरवारी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट कि घटना के बाद आज
कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में भरवारी और चमंधा गांव पहुंचे जहां वह मृतक के परिवार से मुलाकात कि तत्पश्चात घायलों का अस्पताल में हाल चाल लिया।
प्रतिनिधमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा ये घटना बेहद ह्रदय विदारक है और इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने पार्टी कि तरफ से संवेदना प्रकट की।
कौशाम्बी भरवारी नगर पालिका
में पटाका फैक्ट्री में हुए विस्फोट में काफी लोग घायल हो गये थे और लगभग 10 लोगों की मृत्यु हो गयी थी जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने इस हादसे पे गहरा दुख व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से   प्रदेश सचिव राजेश साहनी, वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, रजनीश पांडेय, जगदीश वैश्य,  फैसल अली, सरवरे आलम, नदीम अहमद, भारत गौतम, कमलाकांत शुक्ला, मक़सूद कुरैशी आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U