कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी इलाके
कृषि विज्ञान केंद्र परिसर मे केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक,एवं परियोजना अन्वेषक डा.कंचन कुमार श्रीवास्तव, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी विजय किशोर सिंह ने उ.प्र,कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा स्वीकृत इलाहाबादी अमरूद के संरक्षण की समस्यायो के निदान निदान हेतु कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा.मनोज कुमार सिंह, डा जितेन्द्र प्रताप सिंह, डा नवीन कुमार शर्मा के साथ इलाहाबादी अमरूद के उत्पादन मे घटती रौनक को वापस लाने की दिशा मे संयुक्त प्रयास करने के विभिन्न विषयो यथा मिट्टी,जलवायु,कर्षण क्रियायो के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की,एवं प्रदर्शन हेतु कृषि विज्ञान केंद्र,एवं कौशांबी,प्रयागराज के चयनित कृषको, साजिद अली भीटी,एवं छेद्दू छेद्दी का पुरवा के बागो का भ्रमण करके अमरूद से संबंधित आकडो का संकलन किया।एवं परियोजना को शीघ्र ही सी आई एस एच,लखनऊ,औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, खुशरूबाग,प्रयागराज,एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको की टीम के साथ शीघ्र ही संचालित होगा।जिससे जनपद के बागवानो का अमरूद का उत्पादन एवं आय बढेगी।