स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण २ के तत्वाधान में विकास खण्ड सिराथु में  जन जागरुकता  कार्य क्रम चलाया गया

कौशाम्बी संदेश मोहन लाल गौतम

कौशाम्बी/लखनऊ की सार्वजनिक शिक्षोनयन संस्थान की टीम के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रमों नुक्कड़ नाटक  स्वच्छता मेला पेयजल बैठक तथा पम्पलेट  समेत ४ गतिविधियों का अवलोकन सहायक विकास अधिकारी पंचायत विश्वबन्धु ने किया ।इसके बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत व अन्य अधिकारियों के साथ हरी झण्डी दिखाकर टीमो को ग्राम पंचायतों के लिये रवाना किया गया ,सार्वजनिक शिक्षोनयन संस्थान के डीपीसी अनिल सिंह ने बताया कि लोगो को स्वच्छता के प्रति मुहिम चला के जन जन को जागरूक किया जा रहा है,
उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हम सबको स्वच्छता के प्रति सचेत होना पड़ेगा तथा पानी की एक एक बूँद बचाना पड़ेगा,पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करने के साथ साथ वनों का संरक्षण भी करना होगा कार्यक्रम में सभी स्टॉप मौजूद रहे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U