कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी पुलिस की अनूठी पहल ने बच्चे, बूढ़े समेत गरीबों के चेहरों पर लगातार मुस्कान बिखेर रही है, आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ जनपद पुलिस प्रतिदिन बच्चे, बूढ़े, और गरीबों की सेवा एवं जरूरतमंदों की मदद कर रही है, रविवार को थाना सैनी पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सड़क के किनारे बेर की बिक्री कर रहे बच्चों को मिठाई वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मिठाई पाकर बच्चे काफ़ी ख़ुश नज़र आए।