गुमशुदगी की कोखराज पुलिस ने 24 घंटा के भीतर लखनऊ से युवक को किया बरामद

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सराय अकिल थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव निवासी राकेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप का  लड़का हिमांशु यादव उम्र लगभग 21 वर्ष नगर पालिका भरवारी में ओमप्रकाश केसरवानी के लाज में रहकर पढ़ाई करता रहा दिनांक 17/ 2/ 2024 को शाम लगभग 7:30 बजे इमरजेंसी काम बता कर लाज से बाहर निकाल लेकिन शाम तक जब घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन किया किंतु कहीं युवक की पता नहीं चल सका युवक के पिता ने कोखराज पुलिस को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर  पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर युवक की खोज  करने की कवायद शुरू की।कोखराज पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ 24 घंटे के भीतर लखनऊ से युवक को बरामद कर युवक के परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U