कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
जिले में UP पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा अधिकारियो के कुशल नेतृत्व एवम संचालन में सकुशल संपन्न हो गई,कौशाम्बी जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर पहले दिन शनिवार को प्रथम पाली व द्वितीय पाली में 17 हजार 376 अभ्यर्थियों को बैठना था।
प्रथम पाली की परीक्षा में 8688 में 1184 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 8668 में 1176 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। कुल 17 हजार 376 में से मात्र 15 हजार 10 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दिया और 2360 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।
UP पुलिस भर्ती परीक्षा से पूर्व ही जिला व पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इसके अलावा तीन जोनल व छह सेक्टर मजिस्ट्रेट दिनभर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। डीएम राजेश राय,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ डीआईओएस एसएन यादव ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर नकल विहीन परीक्षा का जायजा लिया।
वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत शनिवार को परीक्षा के दौरान एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी प्रेम कुमार गौतम के साथ एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,एएसपी अशोक कुमार वर्मा परीक्षा केंद्र पहुंच सुरक्षा का जायजा लिया।