लाठी के बल पर ग्रामीणों को हांक रहा है ग्राम प्रधान

कौशांबी संदेश राकेश पटेल रिपोर्टर तहसील सिराथू

 

जनपद कौशांबी विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र के टिकरा गांव में परेशानी का माहौल बना हुआ है परेशान जनता ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रमेश 12 गांव को अपनी लाठी के बल पर जनता को हांक रहा है।आखिर क्षेत्र में विकास कार्य क्यों नहीं हो रहा आवास विकास ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम सभा प्रधान की मिली भगत से जनता दर-दर की ठोकर खा रही हैं ग्राम सभा जनता टिकरा ग्रामीणों को कहना है की प्रधान के पास हम लोग चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं अब जाए तो किसके पास जाएं जबकी सरकार हर गांव में इंटरलॉकिंग और नाली की सफाई के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन दबंग प्रधान ग्राम विकास अधिकारी की वजह से जनता और बूढ़े बच्चे ग्राम सभा में परेशान हो रहे हैं आप वीडियो में देख सकते हैं कि यहां की समस्या कितनी खराब है ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U