कौशाम्बी सन्देश संवाददाता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से समीक्षा (आरओ)/सहायक अधिकारी समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन 11 फरवरी को प्रदेश के 58 जिलों के 2387 केंद्रों में किया जाएगा। परीक्षा के लिए नियुक्त प्रत्येक पर्यवेक्षक पर 10 से 15 केंद्रों की जिम्मेदारी होगी और हर केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में स्थानीय प्रशासन को नोडल बनाया गया है। केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक यूपीपीएससी के अफसरों को नियुक्त किया गया है। परीक्षा सामग्री केंद्रों में पहुंचा दी गई है और प्रश्नपत्र कोषागार में सुरक्षित रखवा दिए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 3.30
बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए केंद्र के गेट खोले जाएंगे। आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड़ 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। ऐसे में इस बार स्पर्धा भी काफी कठिन होने जा रही है।