शासन और प्रशासन के लाख उपाय करने के बाद भी शिक्षा में सुधार नहीं हो रहा है सरकार चाहे जितनी बड़ी व्यवस्था कर दे लेकिन अध्यापकों में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के बारा तफारिक प्राथमिक विद्यालय का है जहां अध्यापक तो पांच हैं फिर भी शिक्षा धड़ाम है यहां तक की लगभग साढे 11:00 बजे विद्यालय में देखा गया कि बच्चे अध्यापकों के रहते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं और कई बच्चे स्कूल से बाहर निकल कर सड़क पर दौड़ रहे हैं तभी एक कार निकली और एक बच्चा दौड़ने लगा संयोग अच्छा रहा की कार चालक ने ब्रेक लगाते हुए कार को दर पर रोक लिया नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता इतने पर भी अध्यापकों को कोई परवाह नहीं है कि हमारे बच्चे विद्यालय से कहां जा रहे हैं कहां से आ रहे हैं जबकि माता-पिता अपने बच्चों को विद्यालय में भेजता है तो यह आशय है कि विद्यालय के समय पर अध्यापकों की जिम्मेदारी है और हमारा बच्चा सुरक्षित है लेकिन लापरवाह अध्यापकों के कारण बच्चे सड़क पर और फील्ड पर भाग दौड़ करते नजर आ रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972