विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक में नियमित छात्र उपस्थिति पर दिया जोर

कौशाम्बी संदेश

कौशाम्बी। विकास खंड के कौशाम्बी एवं कड़ा विकासखण्ड में *विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक में नियमित छात्र उपस्थिति पर दिया जोर दिया गया कौशाम्बी के कंपोजिट विद्यालय रक्सराई बकोढा, नगरेहा,सहित विकास खंड कौशाम्बी के विद्यालयों में बैठक संपन्न हुई उसी क्रम में कड़ा के प्राथमिक विद्यालय में पचासा में खण्डशिक्षा अधिकारी नीरज कुमार उमराव के निर्देश पर बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे विद्यालय की व्यवस्थाओं के साथ साथ निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी अभिभावकों से नियमित संवाद पर जोर दिया गया।
बैठक में विद्यालय के शिक्षक के.के.जायसवाल व प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने विद्यालय को सुव्यवस्थित रखने के साथ साथ छात्रों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने,होने वाली वार्षिक परीक्षा में छात्रों की तैयारी, घर व विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल व विद्यालय के प्रबन्धीय विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की।
शिक्षक रवींद्र नाथ चेतक ने बताया कि आप सभी के खातों में सरकार के द्वारा 1200 रुपये भेजे गए हैं जिसमे ड्रेस,मोजा ,जूता ,स्वेटर ,बैग आदि लेना है। आप लोग शीघ्र ले लें। जिससे आप सभी के बच्चों के फोटो डी बी टी पर अपलोड कराए जा सकें।
बैठक विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व सदस्य, शिक्षक प्रदीप कुमार,हंसराज, आकांक्षा यादव,सरिता द्विवेदी व छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U