( 11 फरवरी को 58 ज़िलों में कराई जाएगी परीक्षा )
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी आदि 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। समीक्षा अधिकारी के 334 और सहायक समीक्षा अधिकारी के 77 कुल 411 पदों के लिए परीक्षा दो सत्रों सुबह 9:30 से 11:30 एवं 2:30 से 3:30 बजे तक प्रदेश के 58 जिलों में कराई जाएगी। इसके लिए 10,69,725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अपने ओटीआर नम्बर से प्रवेश-पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित हो।
कौशाम्बी सन्देश संवाददाता