माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के सुगम आगमन के लिये प्रस्तावित यातायात प्रबन्ध


सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माघ मेला-2024 के दौरान माघ मास, जो पौष पूर्णिमां (दिनांक 25.01.2024) से प्रारम्भ हो रहा है, में आगमन करने वाले भारी संख्या में कल्पवासियों के सुगम आगमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये हैं-
1- कानपुर-लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ पाण्टून पुल न0 03,05,06 से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। 2- वाराणसी-जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आऩे वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ टीकरमाफी-त्रिवेणी मार्ग से संगम लोवर मार्ग होते हुये, सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
3- मिर्जापुर-चित्रकूट-रीवा क्षेत्र की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ शास्त्री ब्रिज झूसी जिराफ चौराहे से टीकरमाफी त्रिवेणी मार्ग से संगम लोवर मार्ग होते हुए कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को सम्बन्धित संस्थानों अथवा निर्धारित ‘पार्किंग’ के अन्दर खड़ा करें जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले अऩ्य श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अतः समस्त कल्पवासियों से अनुरोध है कि मेला क्षेत्र में सुगम आगमन के लिये उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा उपरोक्तानुसार निर्दिष्ट स्थानों पर ही अपने वाहनों की ‘पार्किंग’ करें। मीडिया सेल माघ मेला प्रयागराज

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U