प्रयागराज।आज प्रभु श्री रामलला जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के नेतृत्व कर रहे नगर अध्यक्ष कोरांव ओम प्रकाश केशरी ने बड़े ही धूमधाम से प्रभात फेरी निकालकर उत्साहवर्धन किया।उक्त शोभा यात्रा में सोलह डीजे आठ झांकियां और भव्य राममंदिर का तीन डी मॉडल प्रदर्शित किया गया।नगर पंचायत स्थित गोपाल विद्यालय के पास से सुबह 9 बजे शोभायात्रा प्रारम्भ हुई पूरे नगर में हजारों रामभक्तो के साथ भ्रमण करते हुए श्री विश्वनाथ संस्कृत पाठशाला स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुआ।उसके बाद भजन कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नगर में शोभायात्रा के स्वागत में लोगो ने जगह जगह भंडारे और जलपान का आयोजन किया था। हजारों भक्त नाचते गाते श्री राम जी का जय जयकार लगाते हुए हर्ष पूर्ण भगवान का स्वागत किए।मेजा तिराहे पर विधायक राजमणि कोल के द्वारा श्री राम शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।शोभा यात्रा में कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह डॉ0 संगम मिश्र पूर्व प्रमुख राम अवध कुशवाहा रामकृष्ण केशरी अजीत प्रताप सिंह,राजेश्वरी तिवारी मुन्ना सिंह,अनूप केशरी सुमित पांडेय,पंकज केशरी नगर के सभी सभासदगण और सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ हजारों लोगो से अधिक भक्तगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।