गिरते भू-जल स्तर के कारण एवं निवारण के विषय पर आयोजित संगोष्ठी स्थित रामा रिसॉर्ट गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई।

ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।

प्रयागराज।बारा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खण्ड शंकरगढ़ यमुनापार विकास समिति द्वारा गिरते भू-जल स्तर के कारण एवं निवारण विषय पर आयोजित संगोष्ठी शंकरगढ़ स्थित रामा रिसॉर्ट गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई।संगोष्ठी की अध्यक्षता नगर पंचायत शंकरगढ़ के चेयरमैन प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य एवं कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने किया।अपने उद्बोधन में कोटार्य ने कहा कि सफलता के संशय से प्रयास न करना गलत बात है। हमे अपने कर्तव्य पर भरोसा होना चाहिए I संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जल प्रबंधन समिति के सदस्य एस बी पाण्डेय ने जलस्तर के गिरते स्तर के कारण एवं निवारण पर प्रकाश डालते हुए कहाकि इसके लिए जागरुकता जरूरी है।उन्होने कहा कि जागरूक जनता की पहल से ही शासन प्रशासन द्वारा कार्ययोजना बनती है परन्तु अक्सर समाज द्वारा निहित स्वार्थ मे उत्पन्न व्यवधान से योजनाएं प्रभावित हो जाती है। वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार दिनेश तिवारी ने गिरते भू-जल स्तर से उत्पन्न पेयजल संकट पर चिन्ता व्यक्त करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए गजेन्द्र सिंह ने कहाकि जल के बिना किसी भी जी -जन्तु, पशु-पक्षी,पेड-पौधौ की कल्पना ही नही की जा सकती ऐसे मे हमे जहा वृच्क्षारोपड़ करना जरूरी है वही नदी तालाब कुओ का जिर्णोद्धार भी कराना आवश्यक है।संगोष्ठी मे प्रमुख रुप से प्रदीप सिंह,अतुल यादव,शंकर भारतीय,मो० शफीक,चंदन साहू, राम कैलाश,मोहित लाल सभासदगण,कुलदीप पटेल, बृजेश सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह, बेहतर दुनिया से अंजनी त्रिपाठी, कृपा शंकर द्विवेदी,राजेन्द्र सिंह, सुनील केशरी,भुआल सिंह, संतोष सिंह,अनिल केशरवानी, शमसुल इस्लाम,पत्रकार शिवम शुक्ला,पत्रकार लवलेश द्विवेदी, प्रदीप सिंह,मनीष सुसारी, दिलीप सिंह,रावेन्द्र सिंह,चंदन साहू एडवोकेट,हरी शंकर श्रीवास्तव आदि ने भी विचार व्यक्त किये। यमुनापार विकास समिति के महामंत्री सुरेश कुमार कुशवाहा ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U