अक्षत वितरण को लेकर निकल गई शोभायात्रा।

 

ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।

प्रयागराज।विधान सभा मेजा व बारा और ग्राम पंचायत लोहगरा में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत अक्षत वितरण हेतु शंकरगढ़ खण्ड नीबी मंडल के लोहार बाजार में एक भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम का नेतृत्व एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज ने किया।प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जनमानस उत्साहित है। लोहारा में निकाली गई शोभायात्रा का लोगों ने भक्ति भाव से स्वागत् किया।फूलों की वर्षा की। मिष्ठान का प्रसाद देकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या द्वारा भेजे गए पूजित अक्षत श्री राम मंदिर का चित्र और पत्रक लेकर स्वयंसेवक लोगों के घर-घर पहुंचे। सभी से आग्रह किया गया की 22 जनवरी को स्थानीय मंदिर और पूजा स्थलों में सामूहिक पूजन करें।शाम को दीपावली मनाएं। प्रांत संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद शंकरदेव त्रिपाठी ने कहा की 22 जनवरी के बाद सभी लोग सपरिवार अयोध्या जाएं और राम श्री राम लाल के दर्शन करें।शोभा यात्रा की समाप्ति पर सबको प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया। शोभायात्रा में शंकरगढ़ शिवराजपुर लोहगरा, नीबी,सुंदरपुर, आदि गांवों से बड़ी संख्या में राम भक्त एवं विचार परिवार के लोग सम्मिलित हुए।गृह संपर्क अभियान व शोभायात्रा में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद यमुनापार के अध्यक्ष चंद्र निधान पांडेय,सुजीत विभाग अध्यक्ष मुकेश जिला संपर्क प्रमुख भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संगम मिश्र टीम के प्रमुख एस.के. तिवारी डायरेक्टर सेंट्रल अकादमी प्रयागराज,शंकर देव त्रिपाठी प्रान्त संस्कृत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,काशी प्रान्त भोलानाथ शुक्ल,राजा बाबू पाठक,मुकेश पाठक, उमा वर्मा,नितेश वर्मा,मुन्ना पांडेय आदि बड़ी संख्या में राम भक्तण एवं विचार परिवार के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U