ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग रामेश्वर सिंह।
प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा भारतवर्ष के प्रत्येक गांवो में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए वरदान साबित हो रही है। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विकासखंड कोराव के अंतर्गत ग्राम पंचायत तराव में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राम प्रधान सुसील ने जहां की।वहीं क्षेत्रीय विधायक कोराव राजमणि कोल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रही योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि प्रत्येक गांवो में ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से सासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी उनके गांव में सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ आने वाले दिनों में प्रत्येक पत्र लाभार्थी को सुगमता पूर्वक प्राप्त होगा। सहायक विकास अधिकारी आईएसबी रामेश्वर सिंह ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आवास, पेंशन,आयुष्मान भारत कार्ड, सुमंगला कन्या योजना,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय जैसी कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण लाभार्थियों को कैसे लाभ प्राप्त होगा इसके विषय पर व्यापक जानकारी देते हुए देखे गए। कार्य क्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शशिलेंदर सिंह युवा भाजपा नेता हरे कृष्ण द्विवेदी उर्फ बबुआन द्विवेदी,विधायक प्रतिनिधि रामाश्रय शुक्ला,संतरा देवी निषाद,नयन मिश्रा,विजय द्विवेदी,लवकुश प्रजापति,ग्राम पंचायत रोजगार सेवक मंजू सिंह प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972