प्रयागराज।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित हर घर पूजित अक्षत कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने अपने ग्राम पंचायत टिसेन में घर घर जाकर अक्षत वितरण किए।भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि प्रभु श्री राम हम सब लोगो के आराध्य है।हम सब सभी राम भक्तो के लिए 22 जनवरी का दिन जीवन के सबसे खुशी का दिन होगा जब अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा होगा। आप सब क्षेत्र वासियों से हम सब लोग आग्रह करने आए हैं कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों में दिपावली का त्योहार जैसा मनाए। महेन्द्र ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म के लोग अपने आराध्य के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आप सब लोग अपने गांव के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के समय कीर्तन करे।इस अवसर पर भाजपा नेता मांडवी शरण द्विवेदी आशीष जिला महामंत्री भाजपा विक्रमादित्य मौर्य लाल मणि कुशवाहा रविन्द्र शुक्ल प्रधान टिसेन राम बली मौर्य सर्वेश, शिवम विपिन कुमार शिव दास हरी कांत दीप चंद पटेल विपिन पांडेय,कृपा शंकर मिश्र राजेन्द्र शुक्ल विंध्यवासिनी पांडेय सहित सैकड़ों के संख्या से अधिक राम भक्तगण मौजूद रहे।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972