प्रयागराज।विकास खण्ड शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रथम पहर में ग्राम सभा चुंदवा में सोमवार को आयोजन किया गया।जनसभा के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया और यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के संचालन का उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब वह पात्रों के काम आए। विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निकाली गई है। ग्राम विकास अधिकारी अतुल रंजन ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार विविध प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जरूरत है कि उसके प्रचार-प्रसार और उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। संकल्प यात्रा के स्वागत में आए ग्रामीणों को ग्राम प्रधान चुंदवा शैलेंद्र सिंह उर्फ बबली ने ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास, पेंशन, उज्ज्वला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान कार्ड,गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं विधवा-दिव्यांग पेंशन आदि की जानकारी दी। ग्राम सभा चुंदवा सचिवालय पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा विभाग के द्वारा लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,ग्राम विकास अधिकारी अतुल रंजन, ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह, कृषि विभाग से चंद्रशेखर, स्वास्थ्य विभाग से प्रिंस सिंह, पंचायत सहायक मनोज सिंह, एएनएम प्रमिला सिंह, भूतपूर्व सैनिक मिश्रीलाल सिंह,आशा बहू सुमन,सिंचाई विभाग से बृजेश सिंह सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
संवाददाता प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972