कौशाम्बी जिला अस्पताल में अचानक DIG फायर जुगल किशोर निरीक्षण करने पहुंच गए,DIG फायर ने जिला अस्पताल में PGI लखनऊ में लापरवाही से हुई आगजनी से हुई क्षति के मद्देनजर आग बुझाने के इलेक्ट्रिक सिस्टम की जांच पड़ताल की, DIG फायर द्वारा आग बुझाने के सिस्टम की जांच के दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही।वही DIG फायर ने जिला अस्पताल सहित कई अन्य प्राइवेट अस्पतालों का भी निरीक्षण किया।
DIG फायर जुगल किशोर ने बताया कि अस्पतालो,बड़ी बिल्डिंगो, मॉल आदि में फायर सिस्टम लगे हुए होते है लेकिन उनके प्रयोग की प्रक्रिया किसी को जानकारी नहीं होती है,आग लगने की घटना एक बाद फायर सिस्टम को कैसे प्रयोग किया जाए इसके लिए लोगो को जागरूक किया गया है।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972