सिराथू तहसील क्षेत्र के ककोढा में समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में आयोजित वार्षिक खेल- कूद का जनपद स्तरीय प्रतियोगिता जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में 20- 12-2023 से 22-12-2023 तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ककोढा में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में एटीएस करारी, एटीएस ककोढा व एटीएस बरैसा के छात्रों ने कब्बडी, दौड़, रिले रेस, खो-खो, कुश्ती, शूटिंग, बैडमिंटन, शतरंज, रसाकसी आदि विविध खेलों में प्रतिभाग किया। 27 गोल्ड, 25 रजत व 12 ब्रॉन्ज पदक के साथ कुल 64 पदक प्राप्त कर एटीएस ककोढा प्रथम स्थान पर रहा। एटीएस बरैसा 15 गोल्ड, 10 रजत व 10 ब्रॉन्ज के साथ कुल 35 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा। एटीएस करारी 03 गोल्ड, 07 रजत व 17 ब्रॉन्ज के साथ कुल 27 पदक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एटीएस करारी के प्रधानाचार्य श्री रामसुख भारती ने किया। कार्यक्रम का आयोजन एटीएस ककोढा के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार भारती द्वारा किया गया।कार्यक्रम के क्रीड़ा प्रभारी व्यायाम शिक्षक श्री दिनेश कुमार रहे। निर्णायक मण्डल में माध्यमिक शिक्षा परिषद से श्री रामसूरत, श्री महेंद्र, श्री अजीत कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री सतीश चौधरी, श्री दीपक कुमार व एटीएस बरैसा के श्री ओमप्रकाश व अरविन्द सरोज शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन करारी के प्रवक्ता श्री नवनीत कुमार चौधरी द्वारा किया गया।प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एटीएस बरैसा के प्रधानाचार्य श्री केशन लाल व एटीएस ककोढा के छात्रावास अधीक्षक श्री कमलेश कुमार मौर्य व वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राम बिहारी मौर्य, श्री बृद्धिनारायन, श्री बिहारी लाल, श्री मानवेन्द्र तिवारी, श्री संजय कुमार, श्री अमर सिंह, श्रीमती उषा शुक्ला, सहायक अध्यापक श्री नरेन्द्र कुमार, श्रीमती सिंपल सिंह, श्रीमती शिप्रभा सिंह, श्रीमती दीपमाला सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972