पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ रोड़ पर ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर से ऑटो पलट गया ऑटो में 12 लोग सवार बताये जा रहे हैं वहीं 12लोगों की गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पिपरी पुलिस पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु भेज दिया।
पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे के नईम मियां मोहल्ले में शनिवार की सुबह कोहरे के धुंध के चलते ट्रक ने श्रमिकों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी हादसे में ऑटो में सवार चालक समेत दर्जन भर श्रमिक घायल हो गए आसपास रहे लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया ।जहां दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें एसआरएन अस्पताल भेजा गया करारी थाना क्षेत्र के बधुरी रसूलीपुर गांव निवासी संतलाल पुत्र छोटेलाल ऑटो चालक है शनिवार की सुबह गांव से बिहार पुत्र कामता प्रसाद दुखी लाल तुलसी पुत्र गुड्डू सिकंदर पुत्र राम लोटन राजुल पुत्र प्रान नर्मदा पुत्र मुन्नू लवकुश पुत्र जयपाल विजय पुत्र भल्ला गुलाम पुत्र जय राम मोहित पुत्र फुल्ली सहित दर्जन भर श्रमिक प्रयागराज के लिए निकला था सुबह करीब 8:00 बजे जैसे ही ऑटो पिपरी क्षेत्र के चायल कस्बा स्थित नाइम मियां का पूरा मोहल्ले के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से गुजर रहे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इस एसआरएन प्रयागराज भेजा गया है।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972