बुधवार से गायब युवक अभी तक नहीं लौटा घर तलाश जारी

मंझनपुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र पक्षी लाल उम्र लगभग 35 वर्ष दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता रहा। बुधवार के दिन सुबह लगभग 10 बजे रोजाना की तरह कमरे से खाना खा कर निकला लेकिन अभी आज़ तक कमरे में वापस नहीं आया। सूचना परिजनों को दी गई तो परिजन खोजबीन करना शुरू कर दिया और लोगो से अनुरोध किया है कि जिस व्यक्ति को खोया हुआ व्यक्ति मिले वह इस नंबर 8874652908 , 8743873571 पर सूचित करने की कृपा करें।

 

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U