
कौशाम्बी शेखपुर रसूलपुर मजरा नोहरी का पूरा की रहने वाली रामरती पटेल का घर बीती बरसात में ढह गया। हादसे में उनका थोड़ा बहुत अनाज और घरेलू सामान मलबे में दब गया। रामरती पटेल के पति का देहांत करीब 15 साल पहले हो चुका है। तब से वह विधवा होकर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक, रामरती पटेल दो बार प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना (कालोनी) के लिए फार्म भर चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से भी गुहार लगाई, पर ध्यान नहीं दिया गया।
बरसात से हुए इस हादसे के बाद पीड़िता खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता देने और आवास योजना में प्राथमिकता से लाभ दिलाने की मांग की है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972