कोखराज में चोरी, पुलिस की नींद आठ दिन से आरोपी गायब, जनता में उबाल कोखराज थाने की चंद कदमों की दुरी पर

कौशांबी, कोखराज। थाना कोखराज क्षेत्र में आठ दिन पहले हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 3 अगस्त 2024 की रात मनीष जायसवाल के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला, नकदी और कीमती सामान लूट ले गए। विरोध करने पर चोरों ने परिवार को बुरी तरह पीटा।

वारदात के बाद इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों है, लेकिन पुलिस सिर्फ़ “टीम गठित” होने की रट लगाए बैठी है। आठ दिन बीत गए, न कोई गिरफ्तारी, न कोई ठोस सुराग।

लोगों का कहना है कि कोखराज पुलिस की सुस्ती से अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं। सवाल उठ रहा है— क्या पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ है या फिर पकड़ना ही नहीं चाहती?

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा और सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
जनता का संदेश साफ है – “अब बस, हमें सुरक्षा चाहिए, आश्वासन नहीं!”
Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U