
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज
प्रयागराज…जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अफसरों के साथ रविवार की पूरी रात बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने में लगे हुए थे। इस दौरान जिले के अफसरों के अलावा एनडीआरएफ के अलावा स्टीमर से छोटा बघाडा, सलोरी के अलावा अन्य जगहों पर पहुंच गए थे।जिलाधिकारी मनीष वर्मा से लोगों ने अपील किया है कि कोई समस्या हो रही है तो वह सुरक्षित जगह पर पहुंच जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से कई तरह की दिक्कत हो रही है जिनको दिक्कत हो वह मेरे साथ सुरक्षित जगहों पर पहुंच जाएं। इस दौरान जारी हुए नंबर 1070 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं।इस दौरान डीएम ने लोगों से पूछा कि खाने की व्यवस्था, मोबाइल रिचार्ज जैसे सवाल बाढ़ पीड़ितों से पूछा गया।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों को सतर्क करते हुए बताया कि 2 घंटे के दौरान 2 सेमी पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं उन्होंने जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में वह इस स्थिति के दौरान सुरक्षित जगहों पर शिफ्त होना शुरू करें। डीएम ने बाढ़ में फंसे लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने घरों को खाली करें। उन्होंने राहत शिविरों या प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में घरों में फंसे रहना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों के 108 से अधिक स्थान बाढ़ की चपेट में हैं। 100 से ज्यादा बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र के आठ मोहल्लों से लोगों का विस्थापन कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दो स्थानों पर आवागमन पूरी तरह बाधित है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972