
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. हादसे में मथुरा के सहायक जीएसटी कमिश्नर की मौत हो गई है जबकि इनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों को सैफई के मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है. मृतक सहायक जीएसटी कमिश्नर अपनी टाटा सफारी से लखनऊ जा रहे थे. मृतक GST अधिकारी का नाम अनुभव सिंह है जो शिवाजीपुरम, थाना भिनगा, श्रावस्ती के निवासी!!

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972