
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज
अभी खबर के बाबत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डॉ के बी सिंह ने कहां कि रात हो गई है फोन मत करो जब पत्रकार से इस तरह से पेश आ रहें हैं, तो आम जनता से कैसे बद्तमीजी से पेश आते होंगे इसकी तो कल्पना इसी से की जा सकती है बाड़ का समय है प्रशासन रात दिन सक्रिय हैं। किन्तु प्रशासन से भी बड़े या यह कहां जाएं कि मुख्य चिकित्साधिकारी से बड़े हैं अधीक्षक डॉ के बी सिंह तों अतिश्योक्ति नहीं होगी। जों कोरांव तहसील के निवासी होकर कोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात होकर अपनी रौब दिखा रहे हैं।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972