
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव लगातार हों रहीं वारिस व जलजमाव की समस्यायों का निरिक्षण करने उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार तिवारी ने सुबह से ही निरिक्षण कार्य करते हुए मौके पर समस्यायों का निस्तारण तहसील कर्मचारियों व जे सी बी द्धारा जल भराव की समस्या का निस्तारण कर आवागमन सुगम करवाया। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार तिवारी से बात करने पर बताया गया कि बाड़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है। सुबह अदवा ,सिरसी से यदि वारिस होती रही तो पानी छोड़ा जा सकता है। जिससे निपटने के लिए बाढ़ चौकियों को स्थापित कर दिया गया है तथा प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972