भरवारी के वार्ड 11 में नाली निर्माण न होने से जलभराव और विवाद की स्थिति

> दो साल पहले लिया गया नाप, अभी तक नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य

भरवारी (कौशाम्बी)। नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 11, सरदार वल्लभभाई पटेल नगर, चक चमरूपुर में नाली निर्माण की लंबे समय से उपेक्षा हो रही है। लगभग 150 मीटर लंबी नाली का निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा अभी तक नहीं कराया गया, जिससे क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बारिश या पानी निकलने के किसी भी समय गंदा पानी गलियों में जमा हो जाता है, जिससे मोहल्ले में न सिर्फ गंदगी फैलती है, बल्कि आए दिन लोगों के बीच आपसी विवाद और झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।

बताया गया कि इस नाली के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों द्वारा लगभग दो वर्ष पहले नाप लिया गया था और निर्माण के लिए एस्टीमेट भी बना लिया गया था। इसके बावजूद आज तक नाली निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की समस्या को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द नाली निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि जलभराव और आपसी तनाव की स्थिति से राहत मिल सके।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U