
*आखिर एसडीएम के आदेश के बाद भूमाफियाओं के द्वारा फिर कब्जा सुरु सीओ ने सख्त कार्यवाही करने को कहा था*
*कौशाम्बी संदेश*
*> गाटा संख्या 1737 को लेकर चल रहा है विवाद, पीड़ित ने सुरक्षा की लगाई गुहार*
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गाटा संख्या 1737, जो कि कोखराज पेट्रोल पंप के सामने स्थित है, को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पीड़ित जय चन्द्र उर्फ ज्ञान चन्द्र पुत्र शिव शंकर केशरवानी ने आरोप लगाया है कि अतुल कुमार जयसवाल नामक व्यक्ति उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
जय चन्द्र का कहना है कि जमीन उनके वैध स्वामित्व में है, लेकिन अतुल कुमार जयसवाल दबंगई के बल पर जबरन उस पर निर्माण करना चाहता है। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित का कहना है कि दबंग के डर से परिवार मानसिक तनाव में जी रहा है।
पीड़ित ने कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और प्रशासन से उचित कार्रवाई एवं सुरक्षा की मांग की है। अभी तक पुलिस द्वारा क्या कदम उठाया गया है, इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गांव और आस-पास के लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिक अपनी संपत्ति और जीवन को सुरक्षित महसूस कर सकें।


Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972