किसानों की समस्यायों का निस्तारण पहली प्राथमिकता
नहरें लगातार चल रही है पानी किसानों को पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है यस डी ओ ए के सिंह

जिसके लिए मैं स्वयं व जेईओ के साथ नहरों का लगातार विजिट कर रहे हैं
और किसानों की समस्यायों को सुनने के लिए बाबू मौजूद हैं जों प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं उनका तुरन्त निस्तारण किया जा रहा है
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव तहसील कोरांव में सिंचाई विभाग द्वारा लगातार किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए जेई और मैं यस डी ओ साइड पर लगातार विजिट करते हुए किसानों की समस्यायों के निस्तारण में जुटा हूं। वहीं जेई लगातार अपने साइडों का विजिट कर रहे हैं जिसमें खीरी राजवाहा,देईबाध,गरगटा सेक्सन के साथ हीं साथ अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक साइडों का गहन दौरा कर किसानों की हर संभव मदद में जुटे हैं।इसी प्रकार बड़े बाबू से भी प्रयागराज, कोरांव सहित आवश्यकता अनुसार अन्य जगहों पर कार्य लिया जा रहा है,चूंकि स्टाफ की कमी लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण एक ब्यक्ति से अन्य कार्य भी लिए जा रहे हैं। वहीं यस डी ओ ने किसानों की सुविधा के लिए जिलेदारी में मिलकर अपनी समस्यायों बताएं जिससे उनका त्वरित कार्रवाई की जा सकें। वहीं कुछ तथाकथित लोगों द्वारा सिंचाई विभाग को बदनाम करने का प्रयास कर अधिकारियों पर अनधिकृत दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है जों सरासर गलत है।हम बगैर दबाव के किसानों की समस्यायों के लिए समर्पित रहेंगे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U