
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव तहसील के जवाईन गांव में वारिस व नदियों के पानी में अचानक बाढ़ आ गई और पानी लपरी नदी के उपर से बहने लगा। तथा मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे कोरांव से मेजा रोड व प्रयागराज मार्ग बाधित हो जाने के कारण वाहन वापस कोरांव से कोहडार मार्ग द्वारा जनपद की यात्रा कर रहे हैं।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972