
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव
कोरांव तहसील में 16 घंटे से हों रहीं वारिस ने काल बनकर ढहर डाला जहां थाना कोरांव क्षेत्र के भभ उर गांव में गोमती लगाकर जीवन यापन कर रहा बिसरीं गांव निवासी रिंकु विश्वकर्मा पुत्र विजय विश्वकर्मा सुबह गोमती से सामान निकालने गया था। किन्तु तेज धारा होने के कारण बह निकला खोज जारी है। वहीं दूसरी ओर श्यामधर पुत्र मूशाई निषाद निवासी नौगांव थाना ड्रमंड गंज जनपद मिर्जापुर कोरांव आते समय गड़गड़ा रपटें के पास तेज बहाव में आने के कारण बह गया जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन जारी रखीं हैं, खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972