
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज जनपद की आदर्श नगर पंचायत कोरांव के विकास की पोल पहली ही वारिस ने खोल कर रख दिया। जहां पूरे नगर पंचायत में स्थित जलमग्न है और तों और आवश्यक सेवाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव भी पूरी तरह तालाब बना हुआ हैं। ईश्वर न करे कि कहीं कोई इमरजेंसी न आए नहीं तो अस्पताल में प्रवेश करना ही टेड़ी खीर है तो इलाज क्या होगा। इतना ही नहीं चमनगंज, आम्बेडकर नगर, शहीद आर के तिवारी नगर, सुभाष नगर में लोग घरों से पानी निकालने में जुटे हैं।
नहीं सड़क और नहीं नाली यह तों है हर वर्ष की कहानी शास्त्री नगर जी हां शास्त्री नगर में चारों तरफ पानी ही पानी होने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और यह इस बार की कोई नई बात नहीं हर वर्ष की यही कहानी है। किन्तु नगर पंचायत है कि विकास पर विकास किए जा रहा है, पर विकास कहां है यह तो आज देखने वाले खुद रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर जलमग्न वार्डों के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित करवाते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराएं जानें की मांग की।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972