
जिलाधिकारी ने भूमि बैनामा विलेखों का किया स्थलीय सत्यापन
कौशांबी संदेश, शैलेंद्र द्विवेदी।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के विभिन्न उपनिबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बडे मूल्य के विकय विलेख में से 2 विक्रय विलेखों का सत्यापन किया। जिसमें
जिलाधिकारी ने विलेख संख्या-2087/2025, व 3182/2025 में वर्णित सम्पत्ति का स्थलीय निरीक्षण सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं उपनिबन्धक चायल के साथ किया, जिसमें से एक विकय विलेख संख्या-2087/2025 मौजा जुनैदपुर जीटीरोड से सटी हुई और आबादी से 100 मीटर के दूर दर्शाया गय, जबकि विकय विलेख, जिसमें कृषि भूमि का बैनामा हुआ है। मौके के अनुसार विक्रीत आंशिक आवासीय कृषि भूमि जीटी रोड एवं आबादी से लगी पायी गयी है। कलेक्टर दर सूची के प्रावधानों से आंगणित करने पर 4,91,000 रूपये राजस्व कमी पायी गयी। जिसकी वसूली के लिए सहायक आयुक्त स्टाम्प को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972