आर्य पब्लिक स्कूल में श्रद्धापूर्वक मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

कौशांबी संदेश अमित कुशवाहा

मंझनपुर (भडेसर रोड), 12 मई 2025 को आर्य पब्लिक स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य जी एवं फाउंडर श्री आशीष कुमार मौर्य जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने महात्मा बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मैनेजर श्री ऋषि कुशवाहा जी एवं प्रधानाचार्य श्री अभिषेक सिंह यादव जी द्वारा महात्मा बुद्ध की छवि पर माल्यार्पण कर की गई। इसके उपरांत समस्त शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर महात्मा बुद्ध के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री यादव जी ने बताया कि किस प्रकार एक राजकुमार ने सांसारिक सुखों का त्याग कर बुद्धत्व की ओर कदम बढ़ाया। शिक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा जी ने राजकुमार सिद्धार्थ द्वारा देखी गई तीन महत्वपूर्ण सच्चाइयों का उल्लेख करते हुए उनके जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को साझा किया। अन्य शिक्षकों ने भी महात्मा बुद्ध के उपदेशों और उनके आदर्शों पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम के अंत में “बुद्धं शरणं गच्छामि” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इसके पश्चात सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को लड्डू व अन्य मिष्ठानों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र मिश्रा, श्रीमती सरिता कुशवाहा सहित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आध्यात्मिक शांति और प्रेरणा से ओतप्रोत कर दिया।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U