पावर हाउस कोखराज में बड़ा घोटाला! JE राम बहादुर भारती और SDO सैनी पर लगे गंभीर आरोप

कौशांबी (सिराथू): जनपद कौशांबी के सिराथू विकास खंड अंतर्गत ग्राम कसिया में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। पावर हाउस कोखराज के अधीन कार्यरत जूनियर इंजीनियर (JE) राम बहादुर भारती और SDO सैनी पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें ट्रांसफार्मर की क्षमता में गुप्त रूप से कटौती कर किसानों के साथ विश्वासघात करने की बात सामने आई है।

सूत्रों के अनुसार, सरकारी नलकूप संख्या-113 पर पूर्व में 63 KVA का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिससे ग्राम के किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मिलती थी। लेकिन हाल ही में, चुपचाप और बिना किसी सार्वजनिक सूचना के, उक्त ट्रांसफार्मर को हटाकर मात्र 25 KVA का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया।

*ग्रामीणों का आरोप – भ्रष्टाचार की बू!*

ग्रामीणों ने इसे JE और SDO की मिलीभगत बताते हुए कड़े शब्दों में विरोध जताया है। उनका आरोप है कि यह बदलाव केवल निजी लाभ और कमीशनखोरी के उद्देश्य से किया गया है, जिससे किसानों की फसल सिंचाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

*उच्चस्तरीय जांच की मांग*

ग्रामवासियों ने पत्रकारों के माध्यम से इस संदर्भ में ऊर्जा विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेकर JE राम बहादुर भारती और SDO सैनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

*प्रशासन की अग्निपरीक्षा*

अब यह देखना बाकी है कि जिला प्रशासन और ऊर्जा विभाग इस मामले में कितनी तत्परता दिखाते हैं। किसानों की आजीविका से जुड़ा यह मुद्दा सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि प्रशासनिक संवेदनशीलता का भी परीक्षण है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U