
कोखराज, कौशाम्बी।
देश में चल रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र कोखराज थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों राला और चाकवन चौराहे की मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसओ कोखराज ने नमाज़ अदा करने आए लोगों से बातचीत कर उन्हें सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में हालात भले ही चुनौतीपूर्ण हों, लेकिन हमें हर हाल में आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह या हिंसा से दूर रहना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर मस्जिदों में नमाज़ियों ने पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज़ अदा की और मुल्क में अमन-शांति व तरक्की के लिए दुआएँ मांगीं। थाना प्रभारी ने मस्जिदों के इमामों से संवाद कर उनके हालचाल लिए और क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या न होने की जानकारी प्राप्त की।
एसओ मौर्य ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना या आशंका की स्थिति में तुरंत थाना पुलिस को सूचना दें।
सुरक्षा व्यवस्था में एसओ कोखराज के साथ उपनिरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल मोहित यादव, अंकित सहित पुलिस बल के अन्य जवान मुस्तैदी से डटे रहे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972