
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव की साधना दिवाकर का आईएएस की परीक्षा में चयन होने से उनके घर परिवार गांव रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है हाई कोर्ट के अधिवक्ता जय जवान जय किसान मंच के संयोजक व पूर्व प्रत्याशी चायल विधानसभा के सुशील जय हिंद ने साधना दिवाकर के आईएएस में चयन होने पर उन्हें बधाई दी है परिवार के लोगों ने कहा कि कड़ी मेहनत से बेटी साधना दिवाकर को सफलता मिली है जिससे पूरा परिवार प्रसन्न है इस प्रसन्नता पर घर परिवार के लोग मिठाई वितरण कर रहे हैं।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972