
कौशांबी संदेश अमित कुशवाहा*
मंझनपुर के भडेसर रोड पर स्थित विद्यालय के डायरेक्टर श्री इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य जी व फाउंडर श्री आशीष कुमार मौर्य जी के कुशल नेतृत्व में संचालित आर्य पब्लिक स्कूल में वर्ष 2025-26 के नए सत्र का आरम्भ किया गया।
मैनेजर श्री ऋषि कुशवाहा जी व प्रधानाचार्य श्री अभिषेक सिंह यादव जी ने सभी छात्रों और छात्राओं को टीका लगा कर और मिठाई खिला कर नए सत्र के प्रारंभ किया।नन्हे मुन्ने बच्चों की मुस्कान से स्कूल का वातावरण भी महक उठा।
आर्य पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री अभिषेक सिंह यादव जी ने कहा, “हमारा लक्ष्य युवाओं की एक नई पीढ़ी तैयार करना है जो न केवल बौद्धिक रूप से सुसज्जित हों बल्कि नैतिक और आध्यात्मिक रूप से भी मजबूत हों।” “हमारा मिशन एक ऐसी सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करना है जो छात्रों को जीवन के सभी पहलुओं में सफलता के लिए तैयार करे।”
आर्य पब्लिक स्कूल का पाठ्यक्रम आधुनिक शिक्षण विधियों को पारंपरिक मूल्यों के साथ एकीकृत करने के लिए निर्मित किया गया है, जो इसके महत्व पर जोर देता है।
आर्य पब्लिक स्कूल की अनूठी और सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता ने इसे क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972