
कौशाम्बी संदेश
कोखराज। थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी मोहम्मद नौसेब ने अपने नजदीकी थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका भांजा उमर पुत्र मोहम्मद राइस, निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज, उम्र लगभग पंद्रह वर्ष, अपने गांव के साथी आला के साथ सोमवार को ईद वाले दिन लगभग तीन बजे शाम को मिलने आया था। बाहर बच्चों से मिलने के बाद चार बजे शाम को निकल गया, जिसके बाद से उसका मोबाइल नंबर कोई और उठा रहा था। फोन उठाने वाले ने बताया कि उसे यह मोबाइल सड़क पर पड़ा मिला है।
लापता युवक स्प्लेंडर काली बाइक से निकला था, जिसे काफी खोजबीन के बाद भी नहीं पाया गया, तो परिजनों ने थाना कोखराज में तहरीर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई।
कोखराज पुलिस की सक्रियता से गाड़ी कौड़िहार में मिली, जिसके बाद दोनों युवकों को सिहोरी टोल प्लाजा के सिहोरी कछार जाने वाले मार्ग पर दरोगा हरिशंकर तिवारी और सिपाही संदीप पटेल ने सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद युवकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की परिजनों ने सराहना की और कोखराज पुलिस का आभार जताया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972